Free 30 Min. With Dr. Kumar
माइंड रेस्क्यू इंडिया में सबसे कम्फर्टेबल और रिलायबल ऑनलाइन थेरेपी प्लेटफॉर्म है। हम लोगों को जीवन की चुनौतियों का सामना करने में सहायक तरीको को खोजने एवं बदलने में सहायता प्रदान करते हैं। माइंड रेस्क्यू किसी भी समय, कहीं भी, कंप्यूटर, टैबलेट या स्मार्टफोन के माध्यम से प्रोफेशनल थेरेपी उपलब्ध कराता है
किसी भी समस्या के समाधान के लिए आवशयक होता है कि हमारे पास उस समस्या के उत्पन्न होने के सटीक कारण का पता होना अनिवार्य हो जाता है तभी हम समस्या का समाधान करने के लिए प्लान बना सकते है। और समस्या को समाप्त कर सकते है। ठीक इसी प्रकार साइकोलॉजी में भी समस्या से सम्बंधित जानकरी को साइकोलोजिस्ट एक सिस्टेमेटिक तरीके से क्लाइंट से जानने की प्रोसेस शुरू करता है। और जब उसके पास समस्या से सम्बंधित पर्याप्त डाटा एकत्र हो जाता है तब एक सही डायग्नोसिस तैयार कर क्लाइंट के लिए प्लान करता है। जिसकी मदद से सही इलाज की शुरुआत की जाती है। यदि डायग्नोसिस सही न हो तो सही इलाज संभव नहीं हो सकता है। अब आप समझ गए होंगे कि आपसे से क्यों जानकरी चाहते है साइकोलोजिस्ट।
माइंड रेस्क्यू इंडिया एक टॉप मेन्टल हेल्थ सेण्टर है यहाँ पर आप द्वारा शेयर की गयी जानकारी को पूरी तरह से कॉन्फिडेंसिअल रखा जाता है। जो आपके और आपके साइकोलोजिस्ट के बीच ही होती है। यह जानकारी कभी भी किसी और के साथ शेयर नहीं की जाएगी। इस बारे में चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है।